ज्योति इंटर कॉलेज नाहरपुर के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व उप प्रधानाचार्य राधेश्याम श्रीवास्तव रहे। उन्होंने अपनी संबोधन में कहा कि कुम्हार सुराही और चिलम गढ़ता हैं परन्तु चिलम ह्रदय और लोगो को जलाती हैं जबकि सुराही स्वम और लोगो को शीतलता प्रदान करती हैं। शिक्षकों को छात्र कच्चे मिट्टी की तरह मिलता हैं जिसे उन्हें राष्ट्र की सेवा करने वाला चरित्रवान देशभक्त नागरिकों का निर्माण करें यही डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णानन को सच्ची श्रद्धांजलि होंगी।इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चिरंजीव चौरसिया ने कहा कि श्रेष्ठ शिक्षक वही है जो शिक्षा के साथ चरित्र का भी निर्माण करें। इसलिए शिक्षकों को अतिरिक्त समय निकालकर बच्चों को प्रेरित करना चाहिए। ज्योति इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय प्रकाश यादव ने ने कहा कि शिक्षक चाहे तो स्वयं आदर्शवादी बनकर हजारों छात्रों के जीवन को प्रकाशित कर सकता है। इस लिए हम संकल्प लें की एक आदर्श शिक्षक बनकर छात्रों का बहुमुखी विकास करेंगे।इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक और ऊ प्र सहकारी ग्रामीण विकास बैंक के सभापति संतराज यादव ने शिक्षकों और कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य रवि प्रकाश यादव ने किया।इस अवसर पर ज्योति इण्टर कालेज के अध्यापक गण रश्मि सिंह, जयश्री चक्रवर्ती, प्रतिमा पाठक , पुनीता पांडेय, हुस्न जहां, मधु उपाध्याय, अनुपमा मिश्रा, सुषमा शर्मा, निम्मी, श्रुति ठाकुर, अंकिता मिश्रा, मनिता मौर्या, मंजू सिंह,अंजोरी, प्रिंसी सिंह, सौम्य,प्रतिमा पाण्डेय, अष्टभुजा मिश्र, अजय कुमार यादव, रमेश पांडे, विनीत विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा,, अमरेंद्र प्रजापति, संजय कन्नौजिया, सचिन सिंह, रोहित गुप्ता, श्रीकांत शर्मा धर्मेन्द्र गुप्ता, सुभाष यादव, लक्ष्मी यादव, निकेश, अवधेश वर्मा, सुरेन्द्र कन्नौजिया, आदित्य जायसवाल, निकेश मद्धेशिया इत्यादि लोग मौजूद रहे।