गोरखपुर।स्थानीय कस्बे में निकला 12 रबी उल अव्वल का जुलूस ए मुहम्मदी। मिली जानकारी के अनुसार मौलाना अकबर साहब ने बताया कि 12 रवि उल अव्वल को ईद ए मिलाद उन नबी भी कहा जाता हैं।क्योंकि इसी दिन पैगम्बर मुहम्मद साहब जन्म और इंतकाल दोनों हुआ था।इस दिन का मुख्य सन्देश पैगम्बर मुहम्मद साहब की शिक्षाओं को अपनाना और मानवता की सेवा करना है।वही कुछ लोग इसे सादगी और इबादत के साथ मानते हैं।12 रवि उल अव्वल का शाही जुलूस भटहट मदरसा गौसिया अजीजुल ओलुम के परिसर से निकलकर मेन चौराहे से पटेल फील्ड होते हुए बैरियर से दलाल चौराहे से पुनः मदरसा गौसिया अजीजुल ओलुम स्कूल पर पहुँचा।जहां बच्चों के द्वारा प्रोग्राम भी हुआ। इस मौके पर व्यापार मण्ड़ल अध्यक्ष सुनील मोदनवाल, राम प्रताप गौतम, हाफिज करार, अरमान, नुमान, मनाल, इरफान, हाजी इलताफ महतो, जैनुल्लाब्दीन, शोएब, रहमान, आरिफ लारी, मैनुद्दीन, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। साथ ही बड़हरिया, आराजी चिलबिलवा , अमवा, भलुही, बैलों में जुलूस निकाला।