गोरखपुर।गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के जेल रोड पर बुधवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बीच बाजार में एक पति ने अपनी ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना राधिका फोटो स्टूडियो के सामने हुई, जहां 30 वर्षीय ममता चौहान फोटो खिंचवाने पहुंची थीं। तभी अचानक उनके पति विश्वकर्मा चौहान वहां आ धमके। दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते विश्वकर्मा ने तमंचा निकाल ममता के सीने और हाथ पर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही ममता लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ीं। आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत विनायक हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों अलग-अलग रह रहे थे और मामला तलाक तक पहुंच चुका था। विश्वकर्मा का आरोप था कि ममता गवाही देने से बच रही थी और बेटी की परवरिश व संपत्ति को लेकर भी वह सहयोग नहीं कर रही थी। इसी तनाव में उसने वारदात को अंजाम दे डाला। गुस्से से भरा आरोपी मौके से भागा भी नहीं, बल्कि करीब बीस मिनट तक वहीं खड़ा रहा और लोगों से कहता रहा कि वह काफी समय से परेशान था और उसे कोई अफसोस नहीं है।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और सदमा फैल गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। शाहपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और हत्या में प्रयुक्त हथियार की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी तरह छानबीन की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
यह दर्दनाक वारदात न केवल ममता के परिवार बल्कि पूरे मोहल्ले को हिलाकर रख गई है। घरेलू कलह और तलाक की खींचतान किस हद तक जानलेवा बन सकती है, इसका यह ज्वलंत उदाहरण है।
वीडियो..गोरखपुर में बीच बाजार में पति ने पत्नी को मारी गोली, घटना के बाद मौके पर मौजूद आरोपी
लाइव कमरे में घटना हुई कैद (वायरल वीडियो )
बाइट..सीओ गोरखनाथ