गोरखपुर।गोरखपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेनों और रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को निशाना बनाने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पीपल के पेड़ के पास दबिश देकर पुलिस ने दोनों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतराम साहनी, निवासी बैकुंठपुर, थाना परसा मलिक, जिला महाराजगंज और प्रवेश डोम, निवासी नौका टोला बगहा, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा 315 बोर और 370 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी सवी रत्न गौतम ने बताया कि ये आरोपी ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के पास मंडराते रहते थे। मौका मिलते ही हाथ या डंडे से मारकर यात्रियों का मोबाइल गिराते और लूटकर फरार हो जाते थे।
दोनों आरोपियों के खिलाफ अब संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वे खर्च चलाने के लिए ही इस तरह की वारदातें अंजाम देते थे। जीआरपी पुलिस की इस कार्रवाई से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।