गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात 30वीं वाहिनी PAC गोंडा के आरक्षी अभिषेक दूबे (27) की सोमवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। अभिषेक अपनी बुलेट से गोरखनाथ मंदिर ड्यूटी के लिए घर से निकले थे। रास्ते में बेलीपार थाना क्षेत्र के महावीर छपरा के पास अचानक बुलेट डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ पीछे बैठे पीआरडी जवान मार्कंडेय भी घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुलेट का स्लेटर फंस गया था, जिसके कारण गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई और काफी दूर तक डिवाइडर पर तेज रफ्तार से दौड़ती रही। इसी दौरान अभिषेक बाइक से गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सड़क किनारे लेटाया और पुलिस को सूचना दी। करीब दस मिनट बाद बेलीपार थाने के प्रभारी विशाल सिंह मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
डॉक्टरों ने बताया कि अभिषेक के सीने में गहरी चोट लगी थी और उनका फेफड़ा डैमेज हो गया था। हालत गंभीर देख उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।
अभिषेक दूबे गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के खिरकिटा दूबे गांव के रहने वाले थे। उनके पिता अश्वनी दूबे श्रावस्ती जिले में यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं। अभिषेक की शादी इसी साल 8 मई को हुई थी। हादसे की खबर मिलते ही जिला अस्पताल में कोहराम मच गया। पत्नी लगातार फोन पर पति की स्थिति जानना चाह रही थी, लेकिन परिवारजन सच्चाई बताने से बचते रहे। अंततः बड़े भाई ने पूरी जानकारी दी तो फोन पर ही उनकी पत्नी फफक कर रो पड़ीं।
परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार अभिषेक अपने गांव से सुबह करीब 9 बजे निकले थे। रास्ते में उन्हें पीआरडी जवान मार्कंडेय मिले, जिन्हें उन्होंने बाइक पर साथ बैठा लिया था। महावीर छपरा के पास अचानक हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि अभिषेक घटना के बाद काफी देर तक तड़पते रहे और बार-बार पानी मांग रहे थे।
चार महीने पहले ही शादी करने वाले जवान की असमय मौत की खबर से परिवार टूट गया है। गांव में भी मातम का माहौल है। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।