गोरखपुर।भटहट में गणेशोत्सव की धूम मची हुई हैं। बुधवार को ढोल नगाड़ों के बीच एंव विधिविधान के साथ पंडाल में विराजमान कराया गया।पांडाल को रंग बिरंगी लाइटों एंव फूलों और आकर्षक सजावट से सजाया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिगत वर्षो भांति इस वर्ष भी बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री श्री गणेश पूजा युवा समिति के द्वारा बड़े ही धूमधाम से गणपति बप्पा की सुंदर प्रतिमा को शाही अंदाज में सजाकर सिंहासन पर स्थापित किया गया हैं।पुराणों के अनुसार
गणेश चतुर्थी के दिन ही श्री गणेश जी का जन्म हुआ था।इसीलिए श्री गणेश चतुर्थी को गणेश जन्मोत्सव मनाया जाता हैं।गणेश चतुर्थी हिन्दू धर्म का एक त्योहार है।जो समृद्धि, बुद्धि और विध्नहर्ता के देवता हैं।साथ ही पूजन के साथ प्रधान प्रत्याशी रामु मोदनवाल के द्वारा श्री गजानन जी के मुंह का पट खोला गया। पट खुलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किया एंव पूरा पंडाल जय गणेश जय गणेश गणपति बप्पा मोरया के नारों से गुज उठा।इस मौके पर समिति अध्यक्ष अमर कसौधन, सोनू, रिंकू, अखिलेश, दिलीप, मंटू, संजय, गोविन्द, मनीष उर्फ छोटे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।