गोरखपुर। गुलहरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमहा बुजुर्ग में कार से 15 वर्षीय यूवक को जान से मारने का प्रयास।मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों करमहा बुजुर्ग में स्थित नेहा मैरेज हाल में गलत कार्यो की शिकायत करने पर शिकायत कर्ता को जान से मारने की धमकी उसके द्वारा दी गई थी।उसी बात को लेकर कल रात में अपनी कार यूपी 53er 7107से युवक को जान बूझ कर घायल कर दिया जिससे उसके पैर में चोट लगी हैं।पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में हीदायतुल्लाह ने के सिराजुल हक के खिलाफ उचित कार्यवाहक की मांग की है।एंव हिदायतुलल्लाह ने लिखा है कि शिकायत करने पर मुझे जान से मारने की धमकी एंव फर्जी मूकदमा में फंसाने की धमकी भी दे रहा हैं।इसी सब बातों को ध्यान में रखते हुए उचित न्याय की मांग की है।