गोरखपुर, 23 अगस्त। जिला कारागार गोरखपुर में आज कैदियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए “नेत्र परीक्षण शिविर” का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश शर्मा (आंखों के विशेषज्ञ, सीतापुर आई हॉस्पिटल, गोरखपुर) रहे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक डी.के. पांडेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
डॉ. कमलेश शर्मा ने कैदियों को आंख, कान, फेफड़े, ड्राई आई, आंखों में इंफेक्शन और खुली आंख देखभाल जैसी समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सामान्य बीमारियों से जुड़ी समस्याओं को पहचान कर समय रहते उपचार करना जरूरी है। कैदियों ने उनसे स्वास्थ्य संबंधी सवाल पूछे, जिनका डॉ. शर्मा ने उचित उत्तर दिया।
शिविर में करीब 50 बंदियों की आंखों की जांच की गई और मौके पर ही उनका उपचार किया गया। साथ ही उन्हें दवाइयां भी वितरित की गईं। सीतापुर टीम की ओर से कैदियों को आंखों की नियमित जांच और उचित देखभाल के लिए नि:शुल्क परामर्श भी उपलब्ध कराया गया।
जेल अधीक्षक डी.के. पांडेय और अन्य अधिकारियों ने डॉ. शर्मा तथा उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर कैदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर जेलर अरुण कुमार, डिप्टी जेलर विजय कुमार, आदित्य कुमार जायसवाल, फार्मासिस्ट अवधेश कुमार यादव, नीरज श्रीवास्तव सहित कारागार कर्मी उपस्थित रहे।