बंधन बैंक का 10वा स्थापना दिवस पिपराइच ब्रांच और कप्तानगंज ब्रांच के मैनेजर शत्रुधन सिंह और पंकज पासवान के द्वारा बड़ी धूमधाम हर्षौल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर पिपराइच और कप्तानगंज ब्रांच पर बंधन बैंक के ग्राहकों ने अपना कीमती वक्त देकर बंधन बैंक के इस बेहतरीन मौके का हिस्सा बनकर खुशी की अनुभूति की और बंधन बैंक के प्रति अपनी विश्वनीयता कायम रखने की बात कही।
बंधन बैंक की शुरुआत सन 2001 के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखर घोष जी के द्वारा किया गया जो 23 अगस्त 2015 को भारतीय रिज़र्व बैंक ने माइक्रो संस्थान बंधन को पूर्ण वाणिज्यिक बैंक आरम्भ करने की स्वीकृत दी। इसलिए आज के दिन बंधन बैंक का स्थापना दिवस मनाया जाता है इसका मुख्यालय कोलकाता पश्चिम बंगाल में स्थित है इसके एम डी और सीईओ पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता जी है इसके पूरे देश में कुल लगभग 73000 एम्पलाई है ।