गोरखपुर।गोरखपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गाँधी की जयंती को सदभावना दिवस के रूप में। इस मौके पर जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल वितरित एंव कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को इक्कीसवीं सदी की राह पर मजबूती से आगे बढ़ाया।और विकास की गति प्रदान की।साथ ही जिला सचिव प्रवीण तिवारी ने रक्तदान करने के साथ ही कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता स्व0 राजीव गाँधी को शत शत नमन करता हूं।संचार क्रांति के सूत्रधार राजीव गांधी का देश के विकास में अभूतपूर्व योगदान रहा। उन्होंने देश के युवाओं को 18 वर्ष की आयु में वोट का अधिकार दिया।इस मौके पर पानमती शर्मा, ,गोरखलाल श्रीवास्तव, हजारी प्रसाद जायसवाल , सरिता देवी एंव अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।