गोरखपुर।गोरखपुर महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव के प्रतिनिधि श्याम मिलन विश्वकर्मा को बनाये जाने पर लोंगो ने दी बधाई। मिली जानकारी के अनुसार परतावल ब्लाक के बेलवा निवासी श्याम मिलन विश्वकर्मा धैर्य वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं। एंव उनकी समाज के प्रति लगाव एंव सरल स्वभाव के कारण उनको महापौर ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। महापौर ने आशा ब्यक्त की हैं। वे उस जिम्मेदारी पद का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।बधाई देने वालों में नन्हेंलाल, अमन मिश्रा,अजय गुप्ता, गोलु गुप्ता,अमर चन्द जायसवाल, संजय गुप्ता, शनि सिंह, विकाश जायसवाल,सतीश गौड़, सन्तोष शर्मा, राकेश मद्वेषीया सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।