गोरखपुर। भटहट में बहुत ही उत्साह के साथ एंव धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी। मिली जानकारी के अनुसार भटहट कस्बे में बिहारी लाल के वहाँ आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में पधारे कथावाचक मोहित दुबे के भजनों के साथ उपस्थित श्रीकृष्ण प्रेमी भक्ति के सागर में जन्म होने के बाद शोहर का आनन्द लिए।जन्म होते ही पटाखों के फूटने के साथ ही जय श्रीकृष्ण जय श्रीकृष्ण से पूरा पांडाल गुज उठा। इस मौके पर न्यूज पेपर एजेंट राजकुमार जायसवाल , राकेश,संजय विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा,भटहट सहित चकिया, बैलों, अतरौलिया, अमवा अन्य गांवों में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।