गोरखपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेभर में उत्साह और देशभक्ति के माहौल के बीच ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुए। पुलिस विभाग में अपर पुलिस महानिदेशक अशोक मुथा जैन तथा पुलिस उप महानिरीक्षक शिव सम्पी चनप्पा ने अपने-अपने कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर पुलिसकर्मियों को देश की एकता, अखंडता और शांति बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस मौके पर तिरंगे को सलामी दी गई, राष्ट्रगान हुआ और मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ दी गईं।
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया और आज़ादी के अमर बलिदानियों को नमन किया।
जनपद के प्रभारी मंत्री एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने महंत गम्भीर नाथ प्रेक्षागृह में ध्वजारोहण कर पौधरोपण किया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और संस्थानों में तिरंगा लहराया गया तथा देशभक्ति गीतों के बीच स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।