गोरखपुर।स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गोरखपुर शहर और ग्रामीण इलाकों के सरकारी भवन रोशनी से जगमग हो उठे। जहां भी नज़र जाती है, वहां रंग-बिरंगे झालरों की चमक लोगों का मन मोह रही है। आज़ादी के जश्न की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और हर ओर देशभक्ति का जोश महसूस किया जा सकता है।
जिले के प्रमुख सरकारी कार्यालय—अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर ज़ोन, डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र, मंडलायुक्त कार्यालय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, नगर निगम भवन और तहसील सदर—को विशेष ढंग से सजाया गया है। रोशनी में नहाई ये इमारतें दूर से ही भव्य नज़ारा पेश कर रही हैं।
इसके साथ ही जिले के सभी पुलिस थाने और ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी भवनों को भी आकर्षक झालरों से सजाया गया है। रात के अंधेरे में जगमगाती यह रोशनी आमजन को स्वतंत्रता दिवस के उत्सव का अहसास करा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, 15 अगस्त की सुबह सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण होगा। जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसके लिए तैयारी कई दिनों से चल रही थी। शहरवासी और ग्रामीण लोग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं और इस बार का आज़ादी का पर्व पहले से अधिक भव्य होने की उम्मीद है।