गोरखपुर।गोरखपुर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा है कि आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि आज़ादी के अमृत महोत्सव की भावना जन-जन तक पहुँचे।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम प्रातः 8 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण और झंडा अभिवादन के साथ शुरू होगा, जिसके बाद राष्ट्रगान का भावपूर्ण संगान होगा।
जनपद के प्रभारी मंत्री एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में ध्वजारोहण करेंगे और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, उनके आश्रितों, पद्मश्री सम्मानित व्यक्तियों, तथा खेल और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।
डीएम ने अपर नगर आयुक्त और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी कार्यक्रम स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम में बच्चों, उनके परिजनों और सभी कर्मचारी-अधिकारियों को अपने परिवार के साथ आमंत्रित किया जाए, ताकि यह उत्सव जनभागीदारी का प्रतीक बने।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, एसपी सिटी अभिनव त्यागी, सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।