- मरम्मत नहीं हुई तो जिले पर धरना देने को होंगे बाध्य
परतावल ब्लॉक के बरगदवा चौराहे पर भटहट-पनियरा मार्ग पर स्थित नहर पुलिया जर्जर होकर क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिया से नहर का पानी सड़क पर फैल रहा है, जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। इस मार्ग से स्कूली बच्चे, बाइक सवार समेत सैकड़ों लोग प्रतिदिन गुजरते हैं, कई लोग फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं।
यह मार्ग मंगलपुर, सुमेरगढ़, नटवा जंगल, भटहट, बड़हरा, बराईपार समेत दर्जनों गांवों को पनियरा से जोड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि यह एक मात्र मुख्य मार्ग है, जो कई गांवों के लिए जीवनरेखा जैसा है। पुलिया की मरम्मत को लेकर जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधियों, लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम प्रधान सुदामा प्रसाद ने कहा कि अगर जल्द मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो ग्रामीण जिला मुख्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य होंगे।।
प्रदर्शन में मनीष सिंह, बजरंगी पाल, शेखर यादव, अमित सिंह, रामसनेही गुप्ता, नर्मदा गुप्ता, बृजेश सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।