गोरखपुर।गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल और नकदी लूट की वारदात में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और ₹2500 की नकदी बरामद की है।
दुर्गाबाड़ी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार चौधरी नियमित गश्त के दौरान क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध युवक इलाके में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अविनाश कुमार सिंह, सौरभ मौर्य, भावेश कुमार सिंह के अलावा हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश शर्मा अन्य शामिल थे। टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी की और संदिग्धों को मौके से हिरासत में ले लिया।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोरखनाथ थाना क्षेत्र के काली मंदिर निवासी नितिन निषाद और बिहार निवासी मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई है। इनके साथ एक किशोर भी मौजूद था, जिसे बाल अपचारी के रूप में पुलिस ने संरक्षण में लिया है।
पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि इन युवकों ने हाल ही में कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति से मारपीट कर मोबाइल और नकदी लूटी थी। बरामद किए गए दो मोबाइल और ₹2500 नगदी इसी वारदात से संबंधित हैं।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों बालिग आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। बाल अपचारी के संबंध में किशोर न्याय अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अन्य आपराधिक मामलों में भी इनकी संलिप्तता की जांच कर रही है।