गोरखपुर। डिजिटल युग में जहां एक ओर युवा ऑनलाइन माध्यमों से नई-नई चीजें सीखकर अपने भविष्य को संवार रहे हैं, वहीं कुछ युवाओं ने इसी तकनीक का इस्तेमाल अपराध के लिए करना शुरू कर दिया है। गोरखपुर में सामने आए एक ताजे मामले में दो शातिर युवकों ने यूट्यूब से बाइक चोरी की तकनीक सीखी और देखते ही देखते एक सक्रिय बाइक चोरी गैंग का हिस्सा बन गए। कैंट पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर कुल 11 चोरी की बाइक बरामद की हैं, जिन्हें नेपाल में बेचने की तैयारी थी।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी गोरखपुर में किराए पर मकान लेकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। यह दोनों सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले हैं और चोरी की बाइक को नेपाल ले जाकर ऊंचे दामों पर बेच देते थे। पुलिस ने इनके पास से चार अपाचे, तीन पल्सर, तीन बुलेट और एक टीवीएस बाइक समेत कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान रामनारायण चौरसिया पुत्र स्वर्गीय घनश्याम चौरसिया, निवासी लोटन थाना लोटन, जनपद सिद्धार्थनगर और संजय मौर्य पुत्र धर्मेंद्र मौर्य, निवासी अमहट थाना लोटन, जनपद सिद्धार्थनगर (हाल निवासी यादव लॉज, नखास चौक, थाना कोतवाली, जिला गोरखपुर) के रूप में हुई है।
पुलिस ने पांच बड़ी वारदातों का किया खुलासा
कैंट पुलिस ने इन चोरों की गिरफ्तारी के साथ पांच बड़ी बाइक चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया है। पूछताछ में आरोपियों ने जिन घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है, वे इस प्रकार हैं 6 जुलाई को बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से बाइक चोरी 16 जुलाई को पीवीआर मॉल के बेसमेंट से बाइक चोरी 20 जुलाई को विशाल मेगा मार्ट के पास से मोटरसाइकिल चोरी 30 जुलाई को गोलघर स्थित गणेश होटल के गेट के पास से बाइक चोरी 31 जुलाई को सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज के पास से बाइक चोरी
इस कार्रवाई को अंजाम देने में कैंट थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह की अगुवाई में उपनिरीक्षक सुधांशु सिंह, अवनीश पांडे, आशीष कुमार दुबे, अशोक कुमार यादव, रवि प्रकाश तथा कांस्टेबल मंगलदीप यादव और संजीत यादव की अहम भूमिका रही।