गोरखपुर।पिपराईच विधानसभा के अंतर्गत भटहट ब्लाक के नीरापुर में स्थित स्टार मैरेज हाल में कांग्रेस पार्टी के द्वारा विधानसभा स्तरीय संविधान बचायो सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भटहट कस्बे में जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में पैदल पद यात्रा के साथ ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष राम नरेश निराला एंव संचालन जिला सचिव प0 प्रवीण तिवारी ने किया।मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा विरोधी है और गरीब के बच्चे अनपढ ही रहे।और जो प्राथमिक विद्यालय सरकार बंद कर रही हैं।कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ खड़ी रहेगी।और गरीब बच्चों को उनके शिक्षा का अधिकार दिला कर रहेगी।हम और हमारी पार्टी सरकार के इस फैसले की निंदा करते है।साथ ही उन्होंने कहा कि इस तानाशाही सरकार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एंव प्रदेश की जनता आने वाले 2027 के चुनाव में जनता एंव पार्टी के लोग सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक महा सचिव आदित्य मिश्रा ब्लाक अध्यक्ष अदालत यादव, पूर्व अध्यक्ष जीतन सिंह, रामानंद सिंह, राम बेलास मौर्य, डॉ अमरनाथ सिंह, राकेश यादव, हजारी प्रसाद जायसवाल , डॉ मोनिका पांडेय, पान मती शर्मा, भरत लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।