गोरखपुर।भाजपा के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के द्वारा वैश्य समाज के प्रति की गई अशोभनीय एंव आपत्तिजनक टिप्पणी का वैश्य पार्टी घोर निंदा करती हैं। ये उक्त बातें वैश्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर प्रो0 डॉ सीपी गुप्ता ने एक जारी ब्यान में कही।आगे उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए न केवल अमर्यादित है।बल्कि संविधान में निहित समानता और सम्मान के सिद्धांतों का भी उल्लंघन हैं। वैश्य समाज जो भारत के आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक ताने बाने में सदैव योगदान देता आया है।वैश्य समाज को इस प्रकार निशाना बनाना यह दर्शाता हैं कि मंत्री जी या तो गम्भीर मानसिक तनाव में है।या फिर सत्ता का मद उन्हें संयम से दूर कर रहा हैं।अगर यह टिप्पणी गलती से हो गई थी।तो मंत्री जी को तुरन्त खेद ब्यक्त करना चाहिए।और वैश्य समाज से माफी मांगनी चाहिए।यदि यह ब्यान जानबूझकर की गई हैं। तो चिंताजनक हैं। और शीर्ष नेतृत्व को इस पर स्पस्ट कार्यवाही करनी चाहिए। समाज को इस प्रकार की बोलियों का बहिष्कार करना चाहिए।और लोकतांत्रिक तरीके से प्रश्न उठाना चाहिए कि क्या ऐसे ब्यक्ति को जनता की सेवा करने का अधिकार है।