गोरखपुर। गुलहरिया क्षेत्र में आयोजित “वृक्षारोपण महाअभियान – एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला ने भाग लेकर पौधा रोपित किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को मातृत्व के सम्मान से जोड़ते हुए कहा कि, “माँ के नाम एक वृक्ष लगाकर मुझे आत्मिक शांति और गर्व की अनुभूति हुई।”
कार्यक्रम का आयोजन जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के मार्गदर्शन में हुआ, जहां बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्रों और स्वयंसेवकों ने मिलकर पौधे लगाए। अभियान के दौरान सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया।
सांसद रवि किशन ने कहा कि, “पेड़ लगाना मात्र औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन, पर्यावरण और मातृत्व के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा है। यह पहल हमें हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ती है और भावनात्मक चेतना को भी जागृत करती है।”
उन्होंने वृक्ष को माँ की छाया और जीवनदायिनी शक्ति का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह अभियान पर्यावरण के साथ-साथ समाज में संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने का भी कार्य कर रहा है।
गोरखपुर में चल रहा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान शहर को हराभरा बनाने की दिशा में एक प्रभावशाली प्रयास बनकर सामने आया है