गोरखपुर । ज्योति इंटर कालेज नाहरपुर गोरखपुर में वृक्षारोपण महा अभियान में एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत विद्यालय परिसर और विद्यालय के आसपास उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के सभापति भारतीय जनता पार्टी देवरिया के प्रभारी संत राज यादव द्वारा शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों के छात्रों में क्लब का गठन किया गया जिसका नाम इको क्लब है। इस क्लब के बच्चे लोगों को जागरूक करेंगे अपने पर्यावरण को बचाने के लिए इस अभियान के तहत विद्यालय के छात्र-छात्रा और अध्यापक अध्यापिकाओं ने एक-एक पौधा अपने मां के नाम से लगाए। इस अवसर पर सभापति ने कहा कि पेड़ पौधे पर्यावरण का संतुलन बनाए रखते हैं। साथ ही साथ पर्यावरण की अशुद्धियों को अवशोषित करके हमें जीवन दायिनी आक्सीजन प्रदान करते हैं ।पर्यावरण में हमेशा इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए सभी लोगों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए । यादव ने आगे कहा कि पेड़ पौधे मानव जीवन का दूसरा पहलू है ।जीवन का अर्थ ही है की जीव और वन जीव और पेड़ पौधे एक दूसरे पर निर्भर हैं ।इसलिए प्रकृति में इनका संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधों को लगाकर इनका संरक्षण करना नितांत आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने सभी छात्रों और अध्यापक अध्यापिकाओं से आवाहन किया कि। इस अभियान के तहत विद्यालय ही नहीं अपने घरों के आसपास लोगों को जागरूक करके हर व्यक्ति को एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए प्रेरित करें और पर्यावरण को सुरक्षित करें ।इस अवसर पर इको क्लब के संरक्षक अमरेंद्र प्रजापति, अष्टभुजा मिश्र ,अजय कुमार यादव ,मनीष विश्वकर्मा ,धर्मेंद्र गुप्ता, आदित्य जायसवाल, विनीत विश्वकर्मा, रश्मि सिंह, जय श्री चक्रवर्ती, मधु उपाध्याय, पुनीता पांडे, मनीता मौर्य, सुषमा शर्मा, श्रुति ठाकुर, निम्मी साहनी, अज़ोरी प्रजापति, मंजू सिंह सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने एक पेड़ मां के नाम लगाया।