- मुख्यमंत्री रहेंगे विशेष पूजन में उपस्थित, श्रद्धालुओं के लिए होगा भंडारा
गोरखपुर, 2 जुलाई।गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव इस वर्ष 10 जुलाई को पारंपरिक श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना, भजन संध्या और भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे।
गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 4 जुलाई शुक्रवार से मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में सात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। प्रयागराज से पधारे सुप्रसिद्ध कथाव्यास आचार्य श्री शांतनु जी महाराज प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से सायं 6 बजे तक श्रीराम कथा का रसपान कराएंगे। कथा का समापन 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन होगा, जब कथा सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी और उसके बाद पूर्णाहुति संपन्न होगी।
मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी ने बताया कि 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा की विशेष पूजा सुबह 5 बजे से प्रारंभ होगी। सबसे पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ जी को परंपरागत रूप से रोट अर्पण किया जाएगा, उसके बाद मंदिर परिसर के सभी देव विग्रहों और समाधि स्थलों की विशेष पूजा एवं आरती संपन्न होगी।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ भजन गायन से होगा, जिसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिष्यों एवं श्रद्धालुओं को गुरुकृपा से अभिसिंचित करेंगे।
इसके बाद दोपहर 12:30 बजे से भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे समय से पहुंचें और कार्यक्रम में मर्यादा और श्रद्धा के साथ सहभागी बनें।