गोरखपुर 30।जून भारत गणराज्य की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर का दौरा किया। अपने आगमन के साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में विधिवत रूप से दर्शन-पूजन किया और बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस पावन अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कई अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। मंदिर प्रशासन द्वारा महामहिम का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत सख्त रखी गई थी। मंदिर परिसर से लेकर आसपास के क्षेत्रों तक पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई थी। हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी मुस्तैदी दिखाई।
महामहिम राष्ट्रपति का यह दौरा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गोरखनाथ मंदिर में राष्ट्रपति के दर्शन-पूजन को लेकर श्रद्धालुओं में गहरा उत्साह देखा गया।