महराजगंज जौनपुर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महराजगंज के बैनर तले भगवान परशुराम जी की भव्य शोभा यात्रा दिनांक 29 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को बाबूगंज से सुबह 8 बजे से शोभायात्रा का प्रारंभ होगा जिसकी जानकारी संगठन को जिला अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार दुबे ने दी और यह भी बताया कि बाबूगंज से शोभा यात्रा की शुरुआत धीरज चौबे ग्राम प्रधान असरोपुर के सानिध्य में होगी तथा सराय पड़री राजेंद्र प्रसाद मिश्र एवं दीपक मिश्रा के सानिध्य में काफिला आगे बढ़ेगा एवं, लोहिंदा चौराहा पर ब्लाक अध्यक्ष श्याम मिश्र एवं प्रभारी पंकज उपाध्याय के सानिध्य में भव्य झांकी डीजे महराजगंज तिराहे पर पहुंचेगा, जहां गद्दोपुर में सुरेंद्र तिवारी नागेंद्र मिश्र की देख रेख मे, ठेंगहा होते हुए चारो धाम भगवान परशुराम मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना पुजारी सुनील मिश्रा द्वारा एवं जिला अध्यक्ष द्वारा की जाएगी वहीं ढेमा होते हुए बदलापुर चौराहे से सरोखनपुर दीनदयाल उपाध्याय जी के स्मारक तक विश्राम उसके बाद जौनपुर के लिए प्रस्थान किया जाएगा वहीं जिलाध्यक्ष ने सभी जन मानस से आग्रह करते हुए कहा कि भगवान परशुराम की शोभा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग उपस्थित हो और इस भव्य शोभायात्रा को सफल बनाए ।