भटहट गोरखपुर। विकास खण्ड भटहट के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैनपुर में चल रहे श्री श्री 1008 श्री शतचण्डी महायज्ञ का समापन मंगलवार को हवन एंव भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ।जिसमें सभी गांव के लोगों ने भण्डारे सम्लित होकर प्रसाद ग्रहण किया।हवन को वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञाचार्य अरुण शास्त्री, जैनपुर मंदिर के मुख्य पुजारी राम अचल दास महराज के देखरेख में पूर्णाहुति हुईं। इस मौके पर जैनपुर के भावी प्रधान प्रत्याशी अनिल सिंह,प्रमोद, विवेक प्रजापति,अभिनाश गुप्ता,चंचल, क्षेत्रीय पत्रकार आदित्य मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।