जौनपुर जिले के अशासकीय सहायता-प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार उपाध्याय द्वारा जिले में प्रबन्धकों के हितों को देखते हुए आगामी 23 मार्च 2025 दिन रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत किया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में प्रबंधक हितों के हक की लड़ाई लड़नेवाले सबसे प्रभावशाली संगठन के जिलाध्यक्ष संजय कुमार उपाध्याय द्वारा बताया गया कि अशासकीय सहायता-प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा जौनपुर के समस्त सम्मानित प्रबंधकों को अवगत करना है कि प्रबंधक महासभा जौनपुर की एक आवश्यक एंव महत्वपूर्ण बैठक आगामी 23 मार्च 2025 दिन रविवार को मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज में दिनांक 11 बजे आहूत की गई है (जो रोडवेज के बगल बीआरपी इण्टर कालेज के बगल स्थिति है।) जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस बैठक में जिला कमेटी के गठन तथा विद्यालय प्रबंधन में आ रही कठिनाइयों के कारण और निवारण पर चर्चा साथ ही साथ हम सभी प्रबंधक बंधुओं के मान सम्मान की रक्षा शोषण से बचाव तथा खोई हुई प्रतिष्ठा और अधिकार की प्राप्ति हेतु संघर्ष की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। अतः इस बैठक में आप सभी सम्मानित प्रबंधक बंधु की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।