जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम समेत दर्जनों की संख्या में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन के जरिए सरकार से मांग की गई है कि पत्रकार राजेंद्र वाजपेई के हत्यारो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इसी के साथ परिजन को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता और एक सरकारी नौकरी दी जाए। श्री क्षेम ने कहा कि पत्रकार जनता की आवाज को शासन और प्रशासन तक पहुंचने का कार्य करता है। ऐसे में यदि पत्रकारों की जान को खतरा होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ? विदित हो कि सीतापुर में पत्रकार राजेन्द्र वाजपेयी की हत्या कर दी गयी थी। वे अपनी बाइक से लखनऊ-दिल्ली नेशनल से गुजर रहे थे कि बदमाशों ने टक्कर मारकर उनकी बाइक गिरा दी उसके बाद कई राउंड गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम, डा. मधुकर तिवारी, रामदयाल द्विवेदी, शशिशेखर सिंह, राजेश मौर्य, राजकुमार सिंह, जेड हुसैन बाबू, दिलशाद अहमद शानू, बोला विश्वकर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।