परतावल महराजगंज।श्यामदेउरवा पुलिस ने आगामी शब-ए-बारात और संत रविदास जयंती के मद्देनजर शांति व्यवस्था को लेकर मंगलवार को श्यामदेउरवा थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक की एसडीएम सदर रमेश कुमार व क्षेत्राधिकारी आभा सिंह ने सभी लोगों से पूर्व परंपरा के अनुसार त्योहार को मनाने का अनुरोध किया। चेतावनी दी कि अगर त्योहार में किसी के द्वारा खलल डालने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शब-ए-बारात के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनमें परंपरा से हटकर किसी भी विवादास्पद कार्यक्रम की सूचना तुरंत पुलिस को देने, गैर-मुस्लिम क्षेत्रों में आतिशबाजी न करने और बिजली की सजावट से यातायात बाधित न होने देने जैसे प्रमुख बिंदु शामिल हैं। साथ ही, धार्मिक भाषणों में किसी अन्य धर्म के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी न करने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया है। मंगलवार को शब- ए- बारात त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान और गांव के सम्मानित लोग मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी आभा सिंह ने कहा कि सभी त्योहारों का अपना महत्व है। त्योहार किसी भी वर्ग का हो शांति और खुशी से मिल जुलकर मनाने से इसकी खुशी और बढ़ती है। उन्होंने कहा कि समाज में अमन चैन भाई चारा और शांति कायम रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि आगामी त्यौहार शब- ए- बारात को शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। कहीं भी लगे की कोई भी व्यवधान उत्पन्न कर सकता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। ऐसे लोगों से शक्ति से निपटा जाएगा।
पुलिस ने सभी ग्राम प्रधानों और जिम्मेदार नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल देने का आग्रह किया है। इन दिशा-निर्देशों का मुख्य उद्देश्य दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना है।
इस दौरान उपनिरीक्षक अजय कुमार, सुनील सिंह, राजेश सिंह, कांस्टेबल पंकज यादव, आशीष यादव तबरेज आलम ग्राम प्रधान जनार्दन यादव,हेसामुद्दीन, सुनील यादव,सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।