गोरखपुर। श्रीकान्य कुन्ज वैश्य मोदनवाल हलवाई महासंघ के तत्वावधान में मनाई गई महान साहित्यकार कवि जयशंकर प्रसाद की जयन्ती।मिली जानकारी के अनुसार घसीकटरा में स्थित प्राचीन हलुआ बाबा मन्दिर के परिसर में विगत वर्षो भांति इस वर्ष भी जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत कवि जयशंकर प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। कार्यक्रम में जयशंकर प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम मोदनवाल ने कहा कि जयशंकर प्रसाद की समाज की एकता में अहम भूमिका थी।इस मौके पर मक्खन लाल गुप्ता, हरिश्चन्द गुप्ता,राहुल गुप्ता,दीनानाथ मोदनवाल,गोपाल मोदनवाल,ओमप्रकाश मोदनवाल,दिलीप मोदनवाल,मनोज मोदनवाल, राजेश मोदनवाल,अनिल मोदनवाल,पुरुषोंतम दास राजा बाबू, संजय मोदनवाल,श्रीमती रेखा मोदनवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।