मुंबई हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 28 जनवरी 2025 को श्री नरसिंह के दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने संस्था के संस्थापक, परम पूज्य “बाबूजी” श्री नरसिंह खेलावन दुबे की सोलहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर विभिन्न जनहितपर कार्यक्रम आयोजित किए हैं।प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक “निःशुल्क चिकित्सा शिविर”, “सुदृढ बालक प्रतियोगिता” एवं “वनौषधी प्रदर्शनी”, दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 तक”संभाषा प्रतियोगिता” शाम 5.00 बजे से 5.30 बजे तक “पुरस्कार वितरण समारोह” तथा सायं 5.30 से 10.00 बजे तक भोजपुरी/अवधी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है lइस वर्ष संभाषा प्रतियोगिता को महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इस संभाषा प्रतियोगिता के लिए कुल 66 विद्यार्थियों ने भाग लिया, 06और 07जनवरी को प्राथमिक दौर का आयोजन कर 15 छात्रों को 28 जनवरी के अंतिम दौर के लिए चुना गया।कवि सम्मेलन में मुंबई, उत्तर प्रदेश एवं बिहार आदि क्षेत्रों के कवि राम सिंह , रासबिहारी पांडे, “निडर जौनपुरी”,शिवप्रकाश पांडे “जमदग्नीपुरी” अरुण दुबे ,श्रीमती किरण तिवारी, जवाहरलाल शर्मा , जिया उल हक अपनी भोजपुरी अवधी कविताओं से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे और उन्हें भोजपुरी/अवधी भाषा से जोड़ने का प्रयास करेंगे।
साथ ही, सामाजिक, शैक्षिक, चिकित्सा और पत्रकारिता क्षेत्र के निम्नलिखित गणमान्य व्यक्तियों को संभाषा प्रतियोगिता के लिए निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गया है।
रामव्यास उपाध्याय,संस्कृत एवं हिन्दी भाषा के विशेषज्ञ(साहित्याचार्य),मुंबई
डॉ.संजय मांजळकर,प्रसिद्ध स्त्रीरोग विशेषज्ञ तथा भूतपूर्व अध्यक्ष नालासोपारा मेडिकल असोसिएशन,अनिलराज रोकड़े,वरिष्ठ पत्रकार,वसई
प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक प्रस्तुत किये जाने वाले सभी कार्यक्रमों में आम जनता को निःशुल्क आमंत्रित किया जाता है।