महराजगंज जौनपुर क्षेत्र के कोबी निवासी दामोदर मिश्र के पुत्र कृष्णप्रपन्नाचार्य जी द्वारा महाकुंभ प्रयागराज में आचार्य को कंबल वितरण कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया आपको यह भी बता दे की कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी द्वारा धार्मिक कार्य लगातार किए जा रहे हैं वही अपना कारोबार मुंबई से छोड़कर मेला क्षेत्र में लगातार सन्यासियों के साथ रहकर सन्यासी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कंबल वितरण करते हुए कई आचार्यों से आशीर्वाद लिया जिनमें महंत स्वामी रामेश्वर चार्य बड़ा खटलावृंदावन, जगद्गुरु स्वामी वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर अयोध्या, स्वामी श्रीधराचार्य बैकुंठ नाथ प्रयागराज वही इस मौके पर श्री सीताराम श्रीनिवास सेवा ट्रस्ट 1008 स्वामी निवासाचार्य जी महराज और ट्रस्ट के अध्यक्ष युवराज स्वामी अनंताचार्य जी महाराज उपस्थित रहे।