सुजानगंज जौनपुर क्षेत्र के सुजानगंज स्थित बेलवार रोड पर यूको बैंक से 100 मीटर पश्चिम दिशा में एस. एस. चाइल्ड केयर, बच्चों के अस्पताल का होगा शुभ उद्घाटन अस्पताल के संचालन कर्ता डॉ. अजीत गिरी नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि जिले के चर्चित चिकित्सक बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक मिश्र के हाथों 22 जनवरी 2025 दिन बुधवार को समय सायं 4:00 किया जाएगा वहीं यह भी जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन के शुभ अवसर पर बच्चों का निशुल्क जांच एवं परामर्श के साथ दवा भी वितरित की जाएगी तथा क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए गिरि जी ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं वही कार्यक्रम की देखरेख मंगला प्रसाद गिरी प्रबंधक एस एस आर पब्लिक स्कूल द्वारा की जाएगी।