प्रयागराज l प्रयागराज महाकुंभ मेले में परमार्थ भूषण सेवाश्रम महंत 108 स्वामी श्रीनिवासाचार्य जी महराज द्वारा जगत कल्याण के लिए श्री सुदर्शन महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसकी रविवार के दिन विधि विधान के साथ यज्ञाचार्य द्वारा यज्ञ तथा पूर्णाहुति कराई गई। इस मौके पर श्री सीताराम श्रीनिवास सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष युवराज स्वामी अनंताचार्य जी महाराज एवं उपाध्यक्ष कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी उपस्थित रहे तथा दूर-दूर से आए आचार्य एवं भक्तगण उपस्थित रहे जहां सभी ने आरती और प्रसाद लिया।