भटहट गोरखपुर। वैश्य पार्टी की मजबूती से ही होगा वैश्य समाज का भला।ये उक्त बातें वैश्य पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रो0 के वी अग्रहरी ने कहा।गोरखपुर से महराजगंज जाते समय महराजगंज के जिला प्रभारी पंकज मोदनवाल के भटहट स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वैश्य पार्टी वैश्य समाज को राजनीति अधिकार दिलाने के लिए ही बना है।क्योंकि अन्य पार्टियों ने वैश्य समाज का केवल इस्तेमाल किया है।कोई भी पार्टी केवल वैश्य समाज से चन्दा लेती हैं।जब वैश्य समाज अपने अधिकार की बात करता हैं।तो उसका उत्पीड़न कराके उसकी आवाज को बंद करा दी जाती हैं।इसलिए आप सभी वैश्य समाज के लोंगो से आग्रह है कि आप जागरूक बनकर पार्टी को मजबूत बनाने में अपना सहयोग दे एंव उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि सदस्यता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोंगो को जोड़ने का प्रयास करे। छोटे छोटे बैठकों के माध्यम से पार्टी के विचारों को भी अवगत कराएं।साथ ही आगे उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का उत्पीड़न करने वालो को मजबूती के साथ उसका जबाब दिया जाएगा।इस मौके पर व्यापारी नेता एंव गोरखपुर के मनोनीत पूर्व पार्षद मदन अग्रहरी, रमेश अग्रहरी, अजय कसौधन, बृजेश गुप्ता, सोनू, प्रधान उदय चन्द सहित अन्य लोग मौजूद रहे।