प्रयागराज महाकुंभ मेले में परमार्थ भूषण सेवाश्रम महंत 108 स्वामी श्री निवासाचार्य जी महराज द्वारा जगत कल्याण के लिए श्री सुदर्शन महायज्ञ का आयोजन 15 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है जिसमें श्री सीताराम श्रीनिवास सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष युवराज स्वामी अनंताचार्य जी महराज एवं उपाध्यक्ष कोबी गद्दोपुर निवासी कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी उपस्थित होकर सेवा भाव कर रहे हैं। कल्पवासियों एवं स्नानार्थियों के सहयोग में लगे हुए हैं वहीं कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी ने बताया कि मुंबई से अपने काम को छोड़कर एक महीना कल्पवासियों की तरह मां गंगा की गोद में रहकर भगवान का भजन करते हुए अपने आप को धन्य कर रहे हैं।