नालासोपारा के एक शिष्ट मंडल जिसमें समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों ने पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन वाराणसी डॉ सुजीत कुमार सिंह से उनके मुंबई के जोगेश्वरी स्थित निजी आवास पर मुलाकात की डॉ सुजीत कुमार सिंह की पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली,डॉ सुजीत कुमार सिंह के बड़े भाई सुशील सिंह विधायक सैयदराजा है,पूरा परिवार राजनीतिक रूप से काफी सशक्त और समृद्ध है इतना सब वैभव होने के बाद भी डॉ सुजीत कुमार सिंह बेहद ही विनम्र मृदुभाषी सहृदय और परोपकार की भावना से ओतप्रोत है उनकी यही विशेषता उन्हें विशेष से विशेषतम की श्रेणी में रखती है,उनकी पत्नी की स्वास्थ्य की जानकारी के लिए मिलने वाले बड़ी संख्या में आ रहे है उनसे मिलने वालो में भवन निर्माता अजय सिंह ठाकुर,वरिष्ठ पत्रकार लालशेखर सिंह,राधेश्याम सिंह रघुवंशी,विशाल सिंह ननवक,और ब्लॉक प्रमुख चिरइगांव अभिषेक सिंह समेत कई अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित रहे। अभिषेक सिंह युवा नेता के रूप में खुद को स्थापित कर चुके है जनता उन्हें भविष्य में विधानसभा में देखने का मन बना चुकी है ,एक तेजतर्रार्क नेता,कर्तव्यनिष्ठ,ईमानदार,जनप्रिय नेता की छवि बन चुकी है