परतावल महराजगंज।वैश्य पार्टी को मजबूत बनाने एंव विस्तार के लिए पदाधिकारियों ने किया परतावल ब्लाक का संघन दौरा।मिली जानकारी के अनुसार डॉ यमपी प्रो0 डिग्री कालेज गोरखपुर के नेतृत्व में तरकुलवा प्रधान राजेश गुप्ता, महादेवा प्रधान कृष्ण मुरारी गुप्ता, परतावल नगर पंचायत 15 के सभासद प्रदीप मोदनवाल, सभासद अजय मद्देशिया,नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि सतीश मद्देशिया, एंव वैश्य पार्टी के नगर प्रभारी भीम मद्देशिया से मुलाकात कर पार्टी विस्तार एंव आगामी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव साथ ही विधानसभा कार्यकारणी के गठन पर विस्तार से चर्चा कीये।साथ ही वैश्य पार्टी के पदाधिकारीगण परतावल जाते समय भटहट में महराजगंज के जिला प्रभारी पंकज मोदनवाल से मिल कर मकर संक्रांति की बधाई भी दिये इस मौके पर वैश्य पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो0 ए के जायसवाल,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रो0 के वी गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश गुप्ता, गोरखपुर महानगर अध्यक्ष धर्मेंद गुप्ता सहित अन्य वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहे।