गोरखपुर।मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में शिवावतार गुरु गोरखनाथ बाबा को लोक आस्था की खिचड़ी चढ़ाकर समूचे जनमानस की सुख-समृद्धि की मंगलकामना किया मकर संक्रांति और महाकुंभ की प्रदेशवासियों को साधु संतों को देश-विदेश से आए अतिथियों को उन्होंने बधाई दी
लोक आस्था, समरसता और जगत पिता भगवान सूर्य की उपासना के पावन पर्व ‘मकर संक्रांति’ खिचड़ी की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
लोक-कल्याण और सांस्कृतिक उत्थान का प्रतीक यह महापर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं आरोग्यता का संचार करे, भगवान भास्कर से यही प्रार्थना है।
बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर मुख्यमंत्री योगी ने की लोकमंगल की कामना मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में चार बजे गोरखनाथ मंदिर में नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार शिवावतार महायोगी गोरखनाथ को विधि विधान से आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाई। इस अवसर पर उन्होंने भगवान गोरखनाथ से लोकमंगल, सभी नागरिकों के सुखमय और समृद्धमय जीवन तथा राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना की।