बदलापुर जौनपुर गुजरात प्रदेश के 20 सदस्यीय टीम द्वारा “दुर्घटना मुक्त भारत और नशा मुक्त भारत जन जागृति अभियान” के तहत वाराणसी से अयोध्या तक साईकिल यात्रा का जनपद जौनपुर, विधानसभा बदलापुर आगमन पर बदलापुर, जौनपुर के विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं, क्षेत्रीय जनों के साथ स्वागत किया वाराणसी- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 731 टोल प्लाजा के पास विकास खंड सिरकोनी के बीडीओ नीरज जायसवाल के नेतृत्व में, बक्शा में बीडीओ पीयूष त्रिपाठी द्वारा और शहीद स्मारक बलुआ पर विकास खंड बदलापुर के बीडीओ धर्मेंद्र द्विवेदी व अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान मधुकर तिवारी, लवकुश सिंह, उन्नत सिंह, शनि शुक्ला, सिकंदर मौर्य, गंगा प्रसाद सिंह, अमित चौहान बबलू, अमित मिश्र, राकेश तिवारी, बलबीर गौड़, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।