गोरखपुर। मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि स्थानीय कलाकारों को मंच दिया गया है गोरखपुर प्राचीन काल से भारत वर्ष की सांस्कृतिक एवं धार्मिक महायोगी गोरक्षनाथ जी की नगरी एवं बुद्धिष्ठ सेक्टर के केन्द्र बिन्दु के रूप में अपनी पहचान स्थापित किये हुए है, सांस्कृतिक पर्यटन विकास के दृष्टिगत भारत वर्ष की सांस्कृतिक नगरी गोरखपुर में पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग, सूचना विभाग, जिला प्रशासन एवं स्थानीय उद्यमियों के संयुक्त प्रयास से गोरखपुर महोत्सव समिति द्वारा गोरखपुर महोत्सव का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत दिनांक 10 जनवरी से 16 जनवरी तक किया जा रहा है, महोत्सव अवधि में दिनांक 10 से 16 जनवरी 2025 तक विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा स्टॉल/प्रदर्शनी भी लगायी जायेंगी। गोरखपुर महोत्सव के आयोजन के माध्यम से जहां एक और गोरखपुर में पर्यटन सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रचार प्रसार को उत्तरोत्तर गति प्राप्त होगी, वहीं दूसरी ओर आगन्तुक देशी/विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय जनता को भी एक ही स्थान पर कला, संस्कृति एवं गीत संगीत एवं क्रीड़ा का अद्भुत समागम प्राप्त हो सकेगा। उक्त के साथ ही गोरखपुर महोत्सव 2025 के अंतर्गत विगत वर्ष की भांति गोरखपुर के इतिहास से जुड़ी आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, स्वतंत्रता व अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से परिचय कराने वाली प्रदर्शनी का भी आयोजन हो रहा है, उपरोक्त आयोजन से गोरखपुर के समेकित पर्यटन विकास एवं पर्यटन महत्व के साथ अधिकाधिक देशी-विदेशी अतिथियों का आगमन एवं अवस्थान हो सकेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक पूँजी निवेश एवं युवाओं के रोजगार सृजन में उत्तरोत्तर वृद्धि हो सकेगी।
दिनांक 10 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन समारोह चम्पा देवी पार्क में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उ०प्र० सरकार के कर द्वारा किया जायेगा, उद्घाटन के अवसर पर समीक्षा शर्मा द्वारा गणेश वंदना एवं गुरु गोरखनाथ पर आधारित बैले कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी, तत्पश्चात महाकुम्भ के अवसर पर मानवेन्द्र त्रिपाठी द्वारा महाकुम्भ पर आधारित विशेष लघु नाटक का मंचन किया जायेगा, तदोपरांत सबरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेंगी, उक्त कार्यक्रम के उपरांत सांयकाल में 07:00 बजे से बॉलीवुड नाईट के अंतर्गत जुबिन नौटियाल द्वारा गायन में प्रस्तुति दी जायेगी।
दिनांक 11 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से मुख्य मंच पर स्कूली बच्चों के कार्यक्रम प्रारम्भ होंगे, तत्पश्चात दोपहर में टेलेन्ट हन्ट के अंतर्गत चयनित कलाकारों द्वारा गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दी जायेंगी, तत्पश्चात अपरान्ह 01:00 बजे से लोकरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेंगी, साय 04:30 बजे से सुश्री वर्षा मिश्रा, प्रयागराज द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी, तत्पश्चात आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति दी जायेगी इसके पश्चात सांयकाल में सुश्री ममता देवी, राजस्थान द्वारा लोक नृत्य चकरी की प्रस्तुति दी जायेगी, उपरोक्त के पश्चात जितेन्द्र चौरसिया, बुन्देलखण्ड द्वारा आल्हा लोक गायन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के पश्चात सुश्री राधा श्रीवास्तव, मुम्बई द्वारा भोजपुरी लोक गायन की प्रस्तुति दी जायेगी तदोपरांत सांयकाल में भोजपुरी नाईट के अंतर्गत रितेश पाण्डेय द्वारा भोजपुरी गायन की प्रस्तुति दी जायेगी।
दिनांक 12 जनवरी 2025 को गोरखपुर महोत्सव का समापन समारोह मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार के द्वारा किया जायेगा, समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सम्मान समारोह, महोत्सव स्मारिका अभ्युदय का विमोचन, सुपर स्टार एवं सांसद रवि किशन शुक्ल द्वारा काव्य पाठ एवं सुधीर व्यास उक्त के पश्चात सूफी नाईट के अंतर्गत साथ 07:00 बजे से रिचा शर्मा द्वारा सूफी गायन की प्रस्तुति दी जायेगी।
गोरखपुर महोत्सव में दिनांक 10 से 16 जनवरी तक मण्डलीय सरस मेला में गोरखपुर मण्डल में एनआरएलएम के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों का विक्रय एवं प्रदर्शन किया जायेगा।
*गोरखपुर महोत्सव को लेकर गोरखपुर सांसद रवि किशन ने जारी किया वीडियो संदेश*