गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में ठंड के इस मौसम में बेघर और जरूरतमंद लोगों की मदद सुनिश्चित करने के लिए एक्शन में नजर आए। उन्होंने देर रात रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति को ठंड में खुले आसमान के नीचे न सोना पड़े।
वहीं 44 बेड के निःशुल्क आश्रय गृह का मुख्यमंत्री योगी ने किया उद्घाटन दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत निर्मित नगर निगम गोरखपुर के सहयोग से सीएनडीएस यूनिट 19 उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा 44 बेड निर्मित कराए गए आश्रय गृह धर्मशाला बाजार नको बाबा का मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन किए वहां मौजूद 117 गरीब जरूरत मंद को कंबल, खाना, ब्रश पेस्ट सहित अन्य समान वितरण किए मौजूद बच्चों टाफी खिलौने दिए।