गोरखपुर।लोक आस्था के छठ महापर्व के चौथे दीन भटहट ब्लाक के तमाम घाटों पर छठ व्रती महिलाओ ने उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्यं।शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्यं देने के साथ ही इस महापर्व का समापन हुआ। उगते हुए सूर्य को अर्घ्यं देकर अपने पुत्रों के दीर्घायु होने और परिवार के खुशहाली की कामना की ।छठ व्रत रखने वाली महिलाएं उगते हुए सूर्य को अर्घ्यं देने के लिए घण्टों पानी मे खड़ी रही।इस दौरान पूरा छठ घाट छठी मइया के गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार भटहट,चकिया, अतरौलिया, बरगदगही सहित अन्य घाटों पर मेले जैसा माहौल रहा।पूरा क्षेत्र छठ मय दिखा।जिसमे बुजुर्गो से लेकर बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।छठ व्रतियों का हुजूम भोर होते ही गाजे बाजे के साथ छठ घाट पहुंचने लगा।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात थी।