रिपोर्ट हिमांशु यादव
जौनपुर। जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के क्रम में सभी विधानसभा अध्यक्ष अपनी अपनी विधानसभा में बूथ लेवल पर लग जाए और इस अभियान में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधित करने का कार्य करते हुए इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाएं।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के क्रम में प्रयागराज जिले की विधानसभा फूलपुर उपचुनाव में एवं अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में जिले के जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण पहुंचकर पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार करते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत करें।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 22 नवंबर को पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, धरतीपुत्र नेताजी श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की जयंती पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समारोह पूर्वक ऐतिहासिक रूप से मनाई जाएगी।
बैठक को पूर्व मंत्री श्री राम यादव, पूर्व एमएलसी ललन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री संगीता यादव, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, प्रदेश सचिव राजेश यादव, वरिष्ठ नेता रुखसार अहमद, पूर्व प्रमुख गण रमापति यादव, कैलाशनाथ यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्षगण श्याम बहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, सुरेश यादव, राजेंद्र यादव, केशजीत यादव, राजमुर्ती सरोज, इरशाद मंसूरी, राजेंद्र यादव टाइगर, राहुल यादव,
त्रिपाठी, जिलासचिव गण गामा सोनकर, कमलेश यादव, गौरी शंकर सोनकर,श्यामनारायण बिंद, विकास यादव, दिनेश यादव फौजी, विधानसभा अध्यक्ष गण वीरेंद्र यादव सदर, राम अकबाल यादव मुंगरा, सूर्यभान यादव मछलीशहर, अशोक निषाद महासचिव बदलापुर, रमेश साहनी प्रभारी जफराबाद, ऋषि यादव,डॉ जंग बहादुर यादव, लक्ष्मी शंकर यादव, हरिश्चंद्र प्रभाकर, डॉक्टर शिवजीत ने संबोधित किया।
बैठक में मुख्य रूप से अनवारूल हक गुड्डू, कमालुद्दीन अंसारी, सोनी यादव,
रामजतन यादव, दीनानाथ सिंह, नंदलाल यादव, धीरज बिंद, अल्पसंख्यक सभा की प्रदेश सचिव डॉक्टर शबनम नाज जिला सचिव गुलाब यादव, गुड्डू सोनकर, आनंद गुप्ता, मोहम्मद आसिफ शाह, विवेक यादव, गोविंद यादव, संदीप बिंद, संजय गौतम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य एवं संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।