रिपोर्ट हिमाशु यादव
जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर, में प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू के संरक्षकत्व एवं प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के अतंर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कृति द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि हमें बिना किसी लैंगिक भेदभाव के महिलाओं को समान अवसर प्रदान करना चाहिए।हमें नारी शक्ति को महत्व देना चाहिए।गणित के विभागाध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार मिश्रा ने कहां कि वर्तमान समय मे महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य सम्पादित कर रही है।
डॉक्टर वंदना तिवारी ने छात्राओं को स्व-सुरक्षा के निर्देश दिए तथा छात्रों को महिलाओं के प्रति सम्मानभाव रखने का आग्रह किया। भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ नीलम सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं का स्वावलंबन बहुत जरूरी है। इससे उनमें आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है । कार्यक्रम में स्नातक तथा स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इसके पश्चात अनेक छात्राओं ने मिशन शक्ति 5.0 विषय पर अपने विचार रखें।
तान्या तिवारी ने महिला को अबला नहीं सबला बताया।आकांक्षा दुबे ने स्त्री विमर्श से जुड़ी हुई कविता का पाठ किया। इसके पश्चात अंकिता, स्मृति व कई अन्य छात्राओं ने महिलाओं से सम्बंधित विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन हिंदी के विभागाध्यक्ष जितेंद्र सिंह व धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र कुमार ने किया।इस अवसर पर रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश वर्मा व कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।