जौनपुर। सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत राज्य स्तरीय आनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता की विजेता जमैथा जौनपुर निवासी नेहा मौर्य को जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र, पेन ड्राइव व नगद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेषित पत्र व पुरस्कार सामग्री को आज विजेता को प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 मे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न माध्यमो से प्रचार-प्रसार कराया गया था। इसी क्रम मे विशेषकर युवा मतदाताओं को पंजीकरण हेतु जागरूक किये जाने के दृष्टिगत राज्य स्तरीय आनलाइन पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता 1.0 आठ दिसम्बर 2023 से आठ जनवरी 2024 तक आयोजित की गयी थी, जिसमे 18 से 20 आयु वर्ग के युवा मतदाता तथा सभी दिव्यांग मतदाता भाग ले सकते थे। प्रतियोगिता की थीम-नैतिक मतदान, मतदान क्यो, मतदान प्रतिशत बढ़ाना व केवाईसी/सी-विजिल/वीएचए/सक्षम ऐप की उपयोगिता थीम थी। पुरस्कार हेतु सिर्फ वही पात्र रहे जिनका नाम पांच जनवरी 2024 को अन्तिम प्रकाशन मतदाता सूची मे दर्ज रहा ।आगे जिलाधिकारी ने विजेता दिव्यांग नेहा मौर्या की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि नेहा ने जौनपुर का गौरव बढ़ाया हैं। इससे युवाओं एवं दिव्यांगों को मतदाता बनने हेतु प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान, उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, वरिष्ठ सहायक महमूद अली, सीओ सिटी देवेश सिंह, जिला निर्वाचन कार्यालय से रितेश जायसवाल व अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।