महराजगंज श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा बरईपार में रविवार को दोपहर केला बेच रहे एक युवक की दबंगों ने पीटाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। गंभीर रूप से घायल केला व्यवसायी को सीएचसी परतावल में भर्ती कराया गया है।
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा बरईपार निवासी सुनील मद्धेशिया ठेले पर गांव गांव जाकर केला बेचने का काम करता है। उसी से उसके परिवार का रोजी रोटी चलता है। रविवार को दोपहर लगभग 2 बजे वह गांव के ही अन्य टोले से केला बेचकर वापस आ रहा था कि रास्ते में योगेन्द्र के घर के पास गांव के ही पेशकार ने केले का दाम पूछा। केला बेच रहे सुनील ने बताया कि 60 रूपए दर्जन है। इस बात पर पेशकार ने केला महंगा बेचने की बात कहते हुए गाली गलौज देने लगा। विरोध करने पर उसने हाथ पैर पकड़कर नाली में पटककर मारने पीटने लगा।जान बचाने के लिए अपने घर की तरफ भागने लगा तो पेशकार व उसका बेटा सुजायत ने दौड़ाकर लोहे की राड से सिर पर हमला कर दिया। हमले में सुनील मद्धेशिया के सिर में गंभीर चोटें आईं जिससे वह बेहोश हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को हिरासत में ले लिया।
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि फल बेचने को लेकर मारपीट हुई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।