- सेल्फ स्टडी सेंटर एवं डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन
महराजगंज जौनपुर क्षेत्र के श्री जगन्नाथ ज्ञान शिक्षण संस्थान इण्टर कॉलेज साहू नगर गड़ेरिहा में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रमेश चंद्र मिश्र विधायक बदलापुर के द्वारा सभी शिक्षकों को स्मृति चिह्न और उपहार देकर सम्मानित किया गया।इसी मौके पर हार्दिक सेल्फ स्टडी सेंटर एंड डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए कहा की बदलापुर क्षेत्र की इस हाईटेक लाइब्रेरी से क्षेत्र के तैयारी करने वाले सभी बच्चे लाभान्वित होंगे तथा पठन का एक अच्छा माहौल भी मिलेगा। अब बच्चो को बड़े शहरों की तरफ नही जाना होगा धन व समय की बचत के साथ साथ परिवार के बीच रहकर सुरक्षित रहेंगे। लड़कियों के लिए यह एक वरदान साबित होगा।सरायदुर्गादास निवासी सानिया अंसारी कक्षा 11 की पढ़ने वाली छात्रा जो एक गरीब लड़की थी तथा आने जाने के लिए कोई साधन ना होने के कारण विद्यालय प्रबंधक नन्हकऊ गुप्ता द्वारा एक साइकिल बतौर मदद किया गया। इसी मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश पटेल द्वारा बच्चो व गुरुजनों को आशीर्वचन देते हुए कहा की शिक्षक ही सबसे बड़ा मार्गदर्शक होता है बिना इनके एक अच्छे समाज की कल्पना करना मात्र एक कोरे कागज के सामान होगा।इसी मौके पर विधायक के साथ सभी अध्यापकों ने केक काटकर सर्वपल्ली डॉक्टर राधा कृष्णन के जन्म दिन को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी मौके पर क्षेत्र के गणमान्य उमानाथ यादव, उमेंद्र सिंह, राकेश सिंह, अतुल तिवारी मंडल उपाध्यक्ष, अंबुज सिंह, भोले मिश्र, लवकुश सिंह मंडल अध्यक्ष, थानाध्यक्ष अश्विनी दूबे, सोचन विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थिति रहे। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या अंकला गुप्ता ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार जताया तथा हेमंत कुमार गुप्ता द्वारा विधायक को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।