महराजगंज जौनपुर विकासखंड महराजगंज में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित संस्था जानकी प्रसाद मेमोरियल रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट महराजगंज के कुशल नेतृत्व में ब्लॉक के प्रशिक्षण हाल में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक सम्मिलित हुए। प्रशिक्षक आशुतोष पांडेय ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत समय-समय पर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है जिसका उद्देश्य जल का संरक्षण और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। और बताया की दूषित जल तमाम बीमारियों को जन्म देता है इसलिए जल की जांच भी आवश्यक है। वरिष्ठ शिक्षक केशव प्रसाद सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन अभियान के तहत जल संरक्षण और जल जनित बीमारियों की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया जाए और साथ ही साथ प्राथमिक विद्यालयों में जल की उपलब्धता को लेकर जो भी संसाधन उपलब्ध हैं उनके बारे में बच्चों को जागरूक किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद पटेल ने अध्यापकों का जल जीवन मिशन के बारे में उचित मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र यादव, जंग बहादुर यादव, डा.हेमंत गुप्ता, तेज बहादुर, प्रशांत पांडेय, शिव शंकर मिश्र,वीरेंद्र शुक्ला,आदि शिक्षक उपस्थित रहे।