जौनपुर। बिंद्रा बाजार के निकट स्थित एस के मिश्रा कालेज आफ फार्मेसी बालपुर खरैला आजमगढ़ में एके टीयू लखनऊ द्वारा बी फार्मा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ के निर्देशानुसार इस केंद्र पर कड़ी निगरानी में परीक्षाएं संचालित करायीं जा रही है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश गेट पर गहन तलाशी लेकर ही इंट्री किया जाता है। उसके बाद परीक्षा केंद्र पर तैनात एजेंसी टीम द्वारा प्रत्येक परीक्षार्थियों का फोटो स्कैनिंग व बायोमेट्रिक एटेन्डेस लिया जा रहा है। परीक्षा कक्ष में तैनात कक्ष निरीक्षकों द्वारा सकुशल पारदर्शी परीक्षा संचालित कराते देखा गया। परीक्षा केंद्र पर एकेटीयू द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक सविन्दु सिंह भी परीक्षा के दौरान प्रत्येक कक्षों का स्वयं जाकर परीक्षा की निगरानी करते रहे। परीक्षा केंद्र पर सकुशल व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया जा रहा है परीक्षा शनिवार से चल रही है मंगलवार को समाप्त होगा। जिससे लगभग 900 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।